सूरजपुर

जयश्री जैन को आईएएस अवार्ड
10-Jan-2021 8:17 PM
 जयश्री जैन को आईएएस अवार्ड

विश्रामपुर, 10 जनवरी। राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ विश्रामपुर की बेटी जयश्री जैन ने सूरजपुर जिले की पहली महिला आईएएस होने का गौरव हासिल किया है। जिससे जिलेवासियों में हर्ष है।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सात आईएएस पदों के लिए राज्य के 21 वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की सूची आईएएस अवार्ड के लिए यूपीएससी दिल्ली को प्रेषित की थी। यूपीएससी की दिल्ली में संपन्न बैठक में आईएएस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सात राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की अनुशंसा किए जाने के बाद भारत सरकार के डीओपीटी द्वारा छत्तीसगढ़ के सात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर पदोन्नत करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईएएस कैडर में पदोन्नत किए जाने वालों में पहला नाम चीफ सेक्रेटरी कार्यालय रायपुर में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ जयश्री जैन का है।

 आईएएस अवार्ड पाने वालों में जयश्री जैन के अलावा चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हरीश महोबिया, डॉ. फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल एवं तुलिका प्रजापति के नाम शामिल हैं।

इससे पूर्व जयश्री डिप्टी सीईओ के पद पर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्य करने के अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के उप सचिव समेत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत वर्ष 2005 में कोरिया जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में की थी। वे सीए जयंत भूरा की पत्नी होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तोलाराम जैन की ज्येष्ठ पुत्री एवं पत्रकार नरेंद्र जैन की बहन है। अध्यापन काल के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जयश्री को होलीक्रास कॉलेज अंबिकापुर से बीएससी में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news