बलौदा बाजार

पंचायत सचिव-रोजगार सहायकों की 12 से बेमुद्दत क्रमिक भूख हड़ताल
11-Jan-2021 5:49 PM
 पंचायत सचिव-रोजगार सहायकों की  12 से बेमुद्दत क्रमिक भूख हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 जनवरी।
पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों का कलमबंद अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल 17 वें दिन भी जारी रहा सभी दोनों वर्ग के हड़ताली जनपद पंचायत प्रांगण में धरना पर बैठे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार को जगाने 12 जनवरी मंगलवार से दोनों संघों द्वारा क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया गया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत पंचायत सचिवों का 26 दिसम्बर से तथा रोजगार सहायकों का 30 दिसम्बर से संयुक्त हड़ताल जारी है। पंचायत सचिवों का एकसूत्रीय मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पूर्ण होनें के बाद वेतन निर्धारण कर नियमित किया जाय। इसी तरह रोजगार सहायकों का 3 सूत्रीय मांग नियमितीकरण ,ग्राम पंचायतों को नगरीय निकायों में शामिल किए जाने पर समायोजन ,वरीयता के आधार पर अन्य विभागों पंचायत सह सचिवों में शामिल करनें की मांग शामिल हैं।

पंचायतों के विकास एवम निर्माण कार्य उक्त दोनों कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जाने से पूरी तरह ठप्प हो गए हैं। वहीं नागरिकों के पंचायतों से सम्बंधित सभी काम रुके हुए हैं। 

पंचायत सचिव संघ के ब्लाक एवम जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू सचिव शिवकुमार साहू  तथा रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल सचिव नवीन कुमार पटेल ने बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने नियमितीकरण न कर वादाखिलाफी किया है। मांग पर सहानुभूति पूर्वक आश्वासन तो दूर अभी तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न हि जिम्मेदार किसी मंत्री ने बात करना मुनासिब नहीं समझा है। जिसके कारण पूरे प्रदेश भर के उक्त दोनों वर्ग के कर्मचारी आहत हुए हैं। यही वजह है कि प्रांतीय संगठन के फैसला के अनुसार 12 जनवरी मंगलवार से प्रांत ब्यापी क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि नजरअंदाज किया गया तो आमरण अनशन भी किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news