धमतरी

संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार करने वालों को मिले प्रथम कोरोना वॉरियर्स का दर्जा-रंजना
11-Jan-2021 5:51 PM
संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार करने वालों को  मिले प्रथम कोरोना वॉरियर्स का दर्जा-रंजना

विधायक ने कोरोना वैक्सीन केंद्र का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जनवरी।
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू  16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने शासकीय जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते मृत हो रहे लोगों के अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रथम दर्जा देने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. तुर्रे को पत्र सौंपा।  

कोरोना संक्रमण के चलते अनेक लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए संक्रमित मरीजों की सेवा व सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में विजय पाने की किरण दिखाई देने लगी है। जिसमें डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ संक्रमण से मृत होने वाले व्यक्तियों को पूरे आस्था व श्रद्धा भाव से अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। 

जिले में भी निगम क्षेत्र के नगर निगम के कार्यरत 7 कर्मचारी अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी समर्पित सेवा दे रहे हैं,  जिन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर आगामी दिनों शुरू हो रहे टीकाकरण में प्राथमिकता के साथ टीका लगाकर उनकी महती सेवा को सुरक्षित कर संवर्धित किए जाने की मांग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा की पहल पर की गई है। संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में परिजन की तरह भूमिका निभाने वाले निगम कर्मचारी सुभाष साहू, ओंकार निषाद, जगनंदन राजपूत, वीरेंद्र साहू, रितेश टंडन, खिलेश्वर साहू, ओंकार निर्मलकर शामिल हैं।

 उक्त मांग करते हुए विधायक साहू ने कहा कि संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाना खतरे में खेलने के समान है, लेकिन निगम से नियुक्त सारे कर्मचारी  अपना सामाजिक व धर्म मानकर इसे निभा रहे हैं, इसलिए हम सारे जनप्रतिनिधि, शासन, प्रशासन का नैतिक धर्म है कि उनके जीवन की सुरक्षा हेतु प्रथम पंक्ति में ही अपनी सेवा और सहयोग प्रदान करना चाहिए। वही पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा विपरीत परिस्थितियों में किए गए कार्य को ही संपूर्ण व समर्थित सेवा का प्रतीक बताते हुए निगम कर्मचारी के कार्यों को सही अर्थ में वास्तविक कोरोना के विरुद्ध साहसिक योद्धा के रूप में कार्य करने वाले सैनिक की संज्ञा दी है।

इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, पार्षद विजय मोटवानी, पूर्व पार्षद सरिता यादव, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news