राजनांदगांव

धान बेचा, पर राशि नहीं मिली
11-Jan-2021 6:09 PM
धान बेचा, पर राशि नहीं मिली

ज्ञापन सौंप जल्द समस्या का समाधान करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
सोमवार को जिला कार्यालय में डोंगरगढ़ ब्लॉक के मोहारा क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधीश के नाम से ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही। लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने अंकित किया गया कि किसानों ने धान तो बेच दिया है, लेकिन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। राशि नहीं मिलने की वजह से किसानों को विभाग के चक्कर लगाना पड़ रहा है।

शिकायत करने आए किसानों का कहना था कि सेवा सहकारी समिति छिपा डोंगरगढ़ में किसानों ने धान बेचा, जिसके बाद भुगतान अब तक हो जाना था, पर ऐसा हुआ नहीं। राशि के कई बार अफसरों से चर्चा की गई, लेकिन केवल कोरा आश्वासन ही मिला।

किसान मोतीराम, उभेराम, दुगरू व अन्य ने बताया कि कर्ज लेकर खेती-बाड़ी करते है, लेकिन अफसोस तो तब होता है कि जब धान बेचने के बाद भी समय पर राशि का भुगतान नहीं होता है तो सारा बजट बिगड़ गया है। किसानों का कहना था कि  भुगतान को लेकर कई बाद अफसरों से मिलकर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कार्रवाई शून्य है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news