गरियाबंद

मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा का पर्व
11-Jan-2021 6:13 PM
मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा का पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 जनवरी।
समीपस्थ ग्राम भैंसातरा में शनिवार को भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य छबीला साहू, सरपंच उमादेवी साहू, पूर्व सरंपच नेतराम साहू, पन्नालाल साहू, पूर्व उपसरपंच होमलाल साहू आदि उपस्थित थे।

 इस अवसर पर जिपं सदस्य रोहित साहू ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों में होनी चाहिए। रोहित ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक जिन्हें आप रिकॉर्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजा है, उन्हें आप सबकी सुध लेने का समय नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की सेवा की, उनकी निष्क्रियता का दंश स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आप सबका आशीर्वाद रहेगा तो आने वाले दौर में एक किसान का बेटा भी विधायक के पद को सुशोभित करेंगे। 

अध्यक्षता कर रहे चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा को शोभायमान कराने वाला पर्व है। जिसमें ग्रामीण अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित कर व आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीण ग्राम के देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर ग्राम में सुख-शांति, भाई-चारा, एकता, विकास हेतु एक मंच मे बैठकर खुशी का इजहार करते हैं। समस्त अतिथियों का ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक राउत नाचा,दोहा व बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उमेन्द्र साहू एवं आभार प्रदर्शन उपसरपंच इंदरमन साहू ने किया। कार्यक्रम में भाजयुमो नेता वीरेंद्र साहू, किशोर साहू,टीकम साहू,शेखर साहू,मोहित साहू एवं पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू आदि उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news