रायगढ़

गारेपालमा आईवी/5 अंडरग्राउंड माइंस सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू
11-Jan-2021 6:38 PM
गारेपालमा आईवी/5 अंडरग्राउंड माइंस सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू

20 जनवरी तक चलेगी कंपनी की वीआरएस स्कीम, कर्मचारियों पर वीआरएस लेने का नहीं है कोई दबाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
गारेपालमा में आईवी/4 और आईवी/5 में खनन कर रही देश की अग्रणी कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भूमिगत खनन संभव होता नहीं देख इसे बंद करने का फैसला किया है। इसके बाद कंपनी ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए एक आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम (वीआरएस) की पेशकश की है।

हिंडाल्को द्वारा इस वीआरआस योजना का लाभ उन तमाम कर्मचारियों को दिया जाएगा जो निरंतर पिछले 5 वर्षों से 31 दिसंबर 2020 तक कंपनी के स्थायी रोल पर हैं। इस योजना को लेकर कंपनी के कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। 6 जनवरी से शुरू हुई इस योजना में महज 4 दिनों के भीतर करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों नें वीआरएस स्वेच्छा से ले ली है। शेष प्रक्रियाधीन हैं।

इस मामले में रायगढ़ के कलेक्टर भीम सिंह शनिवार को बैठक कर प्रबंधन व कर्मचारियों का पक्ष जान चुके हैं। कंपनी नियम के तहत यह कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा गारेपालमा में आईवी/4 और  आईवी/5 भूमिगत खदान को चलाने की हर संभव कोशिश की गई है। पिछले कई महीनों से कंपनी के तमाम प्रयासों के बावजूद स्थायी खनन परिचालन संभव होती नहीं दिख रही है। तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद इस खनन को बंद करने के अलावा फिलहाल कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। कंपनी कर्मचारियों के साथ है, लिहाजा उनके लिए एक वीआरएस स्कीम लाई गई है ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। यह उनकी इच्छा पर है के वे वीआरएस की योजना का लाभ लें अथवा नहीं। कंपनी की यह स्कीम आगामी 20 जनवरी तक चलेगी। जो भी कर्मचारी इस योजना के लिए आवदेन कर रहे हैं, उनका जल्द से जल्द भुगतान कंपनी प्रबंधन द्वारा करने की कोशिश की जा रही है ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। ज्ञात हो कि कोरोना काल में भी जब कई कंपनियों ने वेतन कटौती समेत कर्मचारियों की छंटनी की उस समय भी हिंडाल्को प्रबंधन ने किसी भी कर्मचारी की न तो वेतन कटौती की ना किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकाला। मौजूदा परिस्थिति में चूंकि भूमिगत खदान को चलाना संभव होता होता नहीं दिख रहा है, लिहाजा कंपनी अपने कर्मचारियों के भविष्य की चिंता करते हुए इस वीआरएस स्कीम को लेकर आई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news