रायगढ़

जिंदल के असिस्टेंट मैनेजर हुए ऑनलाईन ठगी का शिकार
11-Jan-2021 6:44 PM
जिंदल के असिस्टेंट मैनेजर हुए ऑनलाईन ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
अंजान व्यक्ति को मोबाईल पर ओटीपी बताना जेएसपीएल पतरापाली के असिस्टेंट मैनेजर को भारी पड़ गया और देखते-देखते उनके खाते से करीब पौने दो लाख रुपए पार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 09 जनवरी को ग्रीन सिटी बोईरदादर में रहने वाले जगदीश प्रसाद गबेल  37 साल (असिस्टेंट मैनेजर जिंदल प्लांट पतरापाली) द्वारा थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि इनका पंजाब नैशनल बैंक शाखा रायगढ़ में बचत खाता है। 07 जनवरी की दोपहर 12 बजे इनके मोबाईल नं. में अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि मैं पंजाब बैंक से बोल रहा हूं आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है जिसको चालू करने के लिए मोबाइल में ओटीपी आएगा उसको बताना। तब जगदीश प्रसाद गबेल उसको मोबाइल पर आए ओटीपी शेयर किया। जिसके बाद उनके खाते से एक लाख पच्यासी हजर रूपये इलाहाबाद बैंक के किसी अंजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गया था। जगदीश प्रसाद गबेल द्वारा पंजाब नैशनल बैंक रायगढ़ तथा थाना चक्रधरनगर में ठगी की जानकारी दिया गया है। थाना चक्रधरनगर में आवेदन पर से अज्ञात मोबाइल नंबर .के धारक के विरूद्ध  धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news