रायगढ़

ज्वेलरी शॉप में पांच लाख के जेवरात की चोरी
11-Jan-2021 6:46 PM
ज्वेलरी शॉप में पांच लाख  के जेवरात की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
ज्वेलरी शॉप में रखे तिजोरी को कटर मशीन से काटकर लगभग पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरों ने उड़ा लिए। चोरी की जानकारी शॉप संचालक को दूसरे दिन दुकान खोलने पर लगी। शातिर चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को भी पार कर दिया। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पडिगांव थाना तमनार निवासी शिशुपाल साहू (उम्र  43 वर्ष) रविवार सुबह थाना तमनार में उसकी ज्वेलरी शॉप में चोरी की रिपोर्ट कराया गया है।  रिपोर्टकर्ता ने बताया कि तमनार में निलांबर साहू के मकान को किराये में लेकर वर्ष 2001 से गीता ज्वेलर्स खोल रखे हैं। प्रतिदिन की भांति कल रात दुकान बंदकर घर चले गए थे। आज सुबह करीब 09 बजे दुकान आकर देखे तो कोई अज्ञात चोर 09-10 जनवरी की  रात दुकान के शटर को गैस कटर से काटकर दुकान अंदर रखे लोहे के तिजोरी को तोडकर सोने चांदी के जेवर जिसमें सोने का झुमका, लटकन, इयरिंग, लाकेट, मंगलसूत्र तथा चांदी का पायल, मंगल सूत्र, चेन, बिछिया, हाफ कर्धन इत्यादि जुमला कीमत करीबन 4 से 5 लाख रुपए तक का चोरी  कर ले गया था। अज्ञात चोर दुकान अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले गए हैं। चोरी की सूचना पर तमनार पुलिस एवं पुलिस डॉग द्वारा मौके का मुआयना किया गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में माल मुलजिम की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया है।
 चोरी की रिपोर्ट पर थाना तमनार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 कर विवेचना की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news