कवर्धा

विधायक धर्मजीत सिंह पहुंचे सिंदुरखार मड़़ई
11-Jan-2021 6:55 PM
 विधायक धर्मजीत सिंह पहुंचे सिंदुरखार मड़़ई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जनवरी।
पूर्व निर्धारित सिंदूरखार मड़ाई आयोजन में हजारों की संख्या में आदिवासी क्षेत्र के क्षेत्रिय अलग अलग गांव से लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली। आयोजन स्थल पहुंचने से पहले ही धर्मजीत सिंह व आनंद सिंह का वंनचल क्षेत्र के लोगो ने क्रमश: बिरकोना, सिंगपुर चौराहा, कुई-कुखदुर, पुटपुटा कई गांव में फूल माला, पटाखों व आरती से स्वागत किया और इस आयोजन में क्षेत्रीय आदीवासी भाई, बहनों, बच्चो, बुजुर्गो व अतिथियों की बड़ी संख्या उपस्थिति रही।

 मड़ई मेला का आयोजन व सांस्कृतिक आयोजन का लोगो ने खूब लुप्त उठाया साथ ही साथ आनंद सिंह के द्वारा वनांचल के बच्चो के लिए फ्री आफ कास्ट झूले की व्यवस्था व क्षेत्रीय लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई गई, जिससे लोगो मे काफी खुशी दिखाई पड़ी।विधायक धर्मजीत सिंह व युवा नेता आनंद सिंह को अपने बीच पाकर लोगो में काफी उत्साह देखते बन रहा था, वहीं आदिवासी नृत्य संगीत के साथ क्षेत्रीय लोगो ने अपने अतिथियों का स्वागत किया।

गौरतलब है कि पूर्व पंडरिया विधायक व वर्तमान लोरमी विधायक का पंडरिया विधायक रहते हुए इस क्षेत्र के गांव से अलग ही प्रेम था वहीं गाँव के लोगो मे भी इसी तरह का प्रेम अभी भी देखते बना। एकत्रित सभा को धर्मजीत सिंह ने संबोधित करते हुवे क्षेत्रीय समस्याओं को विधानसभा में उठकर सडक़, पानी, स्कूल सहित अन्य कार्यों को करवाने का आश्वाशन दिया व आगामी वर्ष में पुन: और भी भव्य आयोजन मेला करवाने की घोषणा की। आनंद सिंह के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित व क्षेत्र सिंदुरर्खा ग्राम का आयोजन भव्य व ऐतिहासिक रहा।

चूंकि आनंद सिंह द्वारा केवल तीन दिनों में ही इस आयोजन की रूप रेखा बनाकर अपने युवा साथियों के मदद से कम समय में ही कई वर्ष से बन्द सिंदुरखर में मड़ाई मेला का आयोजन सफलता पूर्वक करवाया जिसमे आस पास के ग्रामों से हजारों कि संख्या में लोग एकत्रित होकर आयोजन को सफल बनाया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news