सरगुजा

जमीन की रजिस्ट्री से 9 माह में 18 करोड़ का मिला राजस्व
11-Jan-2021 8:47 PM
  जमीन की रजिस्ट्री से  9 माह में 18 करोड़ का  मिला राजस्व

अम्बिकापुर, 11 जनवरी। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने से शासकीय कार्यालय एवं व्यावसायिक संस्थान बंद होने से व्यवसायिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा, लेकिन लॉकडाउन में छूट देने के साथ आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। जमीन की खरीदी बिक्री हेतु पंजीयन कार्यालय में लोगों का आना-जाना बढ़ा है।

जिले में इस वित्तीय वर्ष के 9 माह में 4 हजार 957 दस्तावेजों के पंजीयन से 18 करोड़ 89 हजार 700 रूपए का राजस्व पंजीयन विभाग को प्राप्त हुआ है। पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री शुरू होने से भी राजस्व में वृद्धि हुई है।

जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय अम्बिकापुर अंतर्गत 4 हजार 566 दस्तावेजों के पंजीयक से 17 करोड 21 लाख 57 हजार 901 तथा उप पंजीयक कार्यालय सीतापुर अंतर्गत 413 दस्तावेजों के पंजीयक से 79 लाख 31 हजार 799 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 29 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news