सरगुजा

संदर्शकों ने बंदियों से पूछी समस्याएं, साफ-सफाई की सराहना
11-Jan-2021 8:52 PM
संदर्शकों ने बंदियों से पूछी समस्याएं, साफ-सफाई  की सराहना

अम्बिकापुर, 11 जनवरी। केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के अशासकीय संदर्शक समिति की बैठक 9 जनवरी को जेल अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में अशासकीय संदर्शक समिति संदीप गुप्ता, अधिवक्ता सी.डी. कुमार, ज्योति सिंह,  निखिल कुमार गुप्ता, एवं सुनील मिश्रा उपस्थित थे।

बैठक में जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश 24 जुलाई 2015 अनुसंधन करने, वृत्त चित्र बनाने बंदियों का साक्षात्कार लेने आदि के लिए व्यक्तियों एवं गैर सरकारी संगठन, कम्पनी, प्रेस को जेल में प्रवेश की अनुमति देने के सम्बंध में दिशा निर्देश एवं जेल मैन्युअल के भाग सत्रह जेलों के आगंतुकों की नियुक्ति एवं मार्गदर्शन नियम-814 अधिकारिक एवं अनाधिकारिक आगंतुक, 815 - अनाधिकारिक परिदर्शक को नियुक्त करने संबंधी राज्य शासन की शक्तियां, 816- परिदर्शक द्वारा अतिरिक्त निरीक्षण एवं 817 - परिदर्शकों के कर्तव्य के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। संदर्शकों द्वारा जेल का भ्रमण के दौरान बंदियों से उनकी समस्याएं पूछी गई, साथ ही जेल के अनुशासन और साफ-सफाई की प्रशंसा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news