बीजापुर

मजदूर ने निकाला गोबर से हवाई रास्ता
11-Jan-2021 8:57 PM
मजदूर ने निकाला गोबर से हवाई रास्ता

   सरकार की योजना ने मुन्ना के सपने को किया साकार   

मोहम्मद ताहीर खान

बीजापुर, 11 जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। बीजापुर जिले के एक मजदूर ने गोबर बेचकर मिले पैसों से हवाई यात्रा की है। ये राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना से संभव हो पाया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करने की हैसियत रखे, लेकिन आज भी गरीब तो दूर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए भी हवाई सफर आसान नहीं है। हवाई जहाज के टिकट का मूल्य अदा कर पाना अब भी आम व्यक्ति मुश्किल भरा ही है। फिर भी छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में मजदूरी करने वाले मुन्ना पॉल ने हाल ही में अपनी कमाई के पैसों से हवाई सफर किया। मुन्ना ने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर पैसे कमाए और इन्हीं पैसों से उसने हवाई सफर किया।

बीजापुर के पुसनार में रहकर मजदूरी करने वाले मुन्ना पाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 12 नवंबर 2020 को उनकी मां की मौत हो गई। वो मूलत: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं। ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही थी और बस या दूसरे साधन भी नहीं थे, लेकिन मां की तेरहवीं के कार्यक्रम में उनका पहुंचना जरूरी था, इसलिए उन्होंने रायपुर से लखनऊ वाया दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट खरीदी और 20 नवंबर 2020 को जीवन में पहली बार हवाई सफर किया। हालांकि ये सफर उन्होंने मजबूरी में किया, क्योंकि जाने का कोई दूसरा साधन नहीं था। वे पिछले 6 सालों से बीजापुर में रह रहे हैं।

गोबर बेचकर कमाई

बीजापुर में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने वाले मुन्ना पाल बताते हैं कि उन्होंने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना में जुलाई महीने से गोबर बेचना शुरू किया था। गोबर बेचने से नवंबर तक उनके खाते में करीब 18 हजार रुपये जमा हुए। इन्हीं पैसों का उपयोग उन्होंने प्लेन का टिकट खरीदने में किया।

ज्ञात हो कि जुलाई 2020 से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है। इसके तहत पशुपालकों से सरकार 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीद रही है। मुन्ना पॉल बताते हैं कि उन्होंने एक भैंस पाली है। भैंस के गोबर के अलावा वे जंगलों व पास के इलाकों से गोबर इक_ा कर सरकारी सेंटर पर बेचते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news