राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कई स्पर्धाएं भी
12-Jan-2021 4:21 PM
साइंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कई स्पर्धाएं भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनंादगांव में प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गत दिनों ऑनलाइन किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला परियोजना अधिकारी राजनांदगांव रश्मि सिंह ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार-प्रसार निरंतर चलते रहना चाहिए। वे सभी विद्यार्थी जो 18 वर्ष के हो गए हैं। वे ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाने फार्म भरे या फार्म नंबर 6 भरकर भी वोटर कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने वोटर कार्ड बनाने, त्रुटि होने पर सुधार करवाने, स्थानांतरण होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने इत्यादि काम बहुत आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन करने के तरीके बताए। 

प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एसआर कन्नोजे ने कहा कि युवा अगर ठान लें कि हम 100 प्रतिशत वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे तो यह बहुत अच्छे संकेत होंगे। पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे तो भारत के विकास की गंगा बहेगी। कार्यक्रम का संचालन करते नोडल अधिकारी डॉ. नागरत्ना गनवीर ने मतदान को लोकतंत्र का महापर्व बताया।

इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. फुलसो पटेल ने कहा कि अच्छी सरकार बनाने की जिम्मेदारी आप युवाओं की है। आप लोग लोकतंत्र की रणभूमि को सफल बनाने/मजबूत बनाने सारथी की तरह डटे रहें।समाज शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. एलिजाबेथ भगत ने कहा कि हमें किसी भी प्रकार से लालच में नहीं पडऩा चाहिए। हमें उन्हीं उम्मीदवारों को चुनना चाहिए, जो देश व समाज के लिए काम कर सके। 

मतदाता जागरूकता पर अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आकाश मानिकपुरी प्रथम, जीया मानिकपुरी द्वितीय तथा सागर यादव तृतीय रहे। निबंध लेखन में ईशिका गुनवानी प्रथम, संजना साहू द्वितीय, एवं जयश्री तृतीय रही। नारा लेखन में सागर यादव प्रथम, अंजली रजक द्वितीय तथा रूपलाल तृतीय रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news