बलौदा बाजार

गोधन न्याय योजना से समूह की बढ़ी आमदनी-शकुंतला
12-Jan-2021 4:53 PM
गोधन न्याय योजना से समूह की बढ़ी आमदनी-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 जनवरी।
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू बलौदाबाजार जिला के ग्राम खैदा में गौठान लोकार्पण एवं पंथी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। 
शकुन्तला साहू ने कहा कि गांव में गौठान बन जाने से गौमाता को गौठान मे रखेंगे जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी। सरकार गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रु किलो में पशुपालकों से गोबर खरीद रही है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जायेगा।  जिसमें महिला स्व सहायता की बहनों को कार्य मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। रासायनिक खाद का उपयोग कम होगा किसानों की जमीन की उर्वरा शक्ति वर्मी कम्पोस्ट से बढ़ेगी। 

उन्होंने पंथी प्रतियोगिता एवं घासीदास जयंती के अवसर पर ग्रामीणों को बधाई दी व सभी को बाबा गुरुघासीदास के बताए मार्ग में चलने काआव्हान किया।
ग्रामीणों की मांग पर मंगल भवन के लिए 5 लाख रु एवं स्कूल आहाता के लिए 5 लाख रु की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु , ब्लॉक कांग्रेस लवन अध्यक्ष गुरूदयाल यादव जिला महामंत्री अनुराग पांडेय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे, सुनील साहू , अभिषेक पांडेय,  सरपंच वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, संजय नेताम , दया पटवा, मनोज पांडेय, मृतुन्जय वर्मा, अमर मिश्रा, राजेश साहू, दयाशंकर कुर्रे ,बनवारी बार्वे , प्रकाश बार्वे , लाला राम वर्मा , प्रवीण टंडन , नोखराम पाडे ,मुरारी साहू ,ओमप्रकाश प्रभुवा , देव यादव , विनोद अनंत ,कमलेश रजक , संतोष बघेल , गोपाल साहू , बीरेंद्र साहू एवं आस पास के ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news