गरियाबंद

केंद्र सरकार के विरोध में युकां का प्रदर्शन
12-Jan-2021 5:27 PM
केंद्र सरकार के विरोध में युकां का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 12 जनवरी।
किसानों को न्याय दो काला कानून रद्द करो नारे के साथ विरोध-प्रदर्शन पर उतरी गरियाबंद युवा कॉंग्रेस रास्ते में पुलिस के बैरीकेड्स ने रोका केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर युकां ने प्रदर्शन किया।
जिला युवक कांग्रेस मंगलवार को केन्द्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन  के लिए जिला कांग्रेस कमेटी  भवन से तिरँगा चौक जा रही थी जिसे पुलिस के अधिकारियों एवँ पुलिस बल द्वारा 200 मीटर की दूरी पर बैरीकेड्स लगाकर रोक दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया।

केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान कानून को वापस लेने एवं दिल्ली में किए जा रहे 50 दिन से अधिक दिन से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध रैली व धरना- प्रदर्शन युवा कॉंग्रेस कमेटी द्वारा किया गया एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। पुलिस की तगड़ी पुलिसिंग एवं बैरीकेड्स की व्यवस्था किया गया, जिसको पार करने का युकां द्वारा अथक प्रयास किया गया व मौके पर  जम कर झूमा झटकी हुई। 

इस दौरान युवा कांग्रेस जिला प्रभारी प्रवीण कल्ला ने कहा कि हम इस लिये सडक़ पर उतरे है कि दिल्ली में लगातार किसानों द्वारा तीनो  किसान बिल को वापस लेने किए जा रहे  आंदोलन को 50 से अधिक दिन होने जा रहें है फिर भी केंद्र की मोदी सरकार जाग नहीं रही, वहीं केंद्र की मोदी सरकार छग राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के कॉंग्रेस सरकार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए पर्याप्त बारदाने नही दे रही है एवं धान के उठाव करने के बाद एफसीआई गोदामों में रखने  की अनुमति नही दे रही है।

 इस विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से  संदीप सरकार के नेतृत्व मेंप्रवीण कल्ला,ममता राठौर, ऐश्वर्य यदु ,रूपेश साहू,  मुकेश भोई, रितेश तंडी,यशवंत यादव, गुलशन वर्मा, खेमू साहू, हरीश यादव, गोलू वर्मा, युवराज सीन हा, अभय ठाकुर, अमित मीरी, आकाश दीक्षित, अशोक यादव , श्याम जगत, नारायण सारथी, चुन्नू यादव अमृत पटेल आदि उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news