दुर्ग

संचार संकर्म समिति की बैठक में दिखी नाराजगी
12-Jan-2021 6:01 PM
संचार संकर्म समिति की बैठक में दिखी नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
जनपद पंचायत दुर्ग के स्थाई समिति संचार एवं संकर्म की बैठक जनपद सभागार दुर्ग में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख ने जल संसाधन विभाग द्वारा नहर लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य, एनीकट पिचिंग कार्य, तटबंध निर्माण के कार्य प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। 

मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना, यात्री प्रतीक्षालय, भवन निर्माण, निर्माणाधीन सडक़ों की संधारण प्रगतिरत कार्यों के साथ-साथ पुल पुलिया निर्माण की प्रगति की जानकारी सदस्यों द्वारा चाही गई। तिरगा क्षेत्र की जनपद सदस्य हेमकुमारी देशमुख ने तिरगा एनीकट को सफाई का मुद्दा उठाया। ग्रामीण नदी में निस्तारी करते हैं और एनीकट में काफी गंदगी फैला हुआ है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।

खाड़ा, रुदा क्षेत्र के वासियों द्वारा स्थानीय नदी में निस्तारित करते हैं, वर्तमान में नदी का जलस्तर कम हो चुका है, समस्या को ध्यान में रखते हुए  सभापति द्वारा नदी में तत्काल पानी छोडऩे को कहा गया। प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत मेन रोड से करंजा भिलाई  बासिन मार्ग को क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने शीघ्र पूर्ण कराने का मुद्दा उठाया। 

जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित रोजगार गारंटी के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसके तहत केवल 52 पंचायतों में कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी गई। सभापति द्वारा शेष पंचायतों में 1 सप्ताह के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे मुख्यमंत्री समग्र विकास अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत विकास निधि, विधायक एवं सांसद में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ खनिज संस्थान न्यास, स्कूल शिक्षा मद एवं धर्मस्व आदि योजनाओं अंतर्गत कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की गई एवं कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news