रायगढ़

उद्योग एक सप्ताह में सीएसआर की राशि का करें भुगतान
12-Jan-2021 7:06 PM
 उद्योग एक सप्ताह में सीएसआर की राशि का करें भुगतान

  कलेक्टर ने उद्योग प्रतिनिधियों की ली बैठक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जनवरी। कलेक्टर भीम सिंह ने उद्योग प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने बैठक में शामिल प्रतिनिधियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक हफ्ते में इस वित्तीय वर्ष की सीएसआर मद की लंबित राशि जमा करें। उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन उद्योगों द्वारा तय समय में राशि का भुगतान नहीं किया जाता है उनके खनिज परिवहन हेतु ट्रांजिट पास रोक दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद से किए जाने वाले कार्यों की योजना तैयार की जा चुकी है अब यह उद्योगों की जिम्मेदारी है कि वे सीएसआर की राशि समय से उपलब्ध करवाएं ताकि इससे होने वाले विकास कार्य बाधित न हों।

उद्योगों को फ्लाईऐश के वैज्ञानिक पद्धति से निपटान व सॉलिड वेस्ट में कमी लाने के दिए निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में तैयार किये गये कार्ययोजना के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने एनजीटी के गाईड लाईन के अनुसार फ्लाईऐश का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करने के लिए कहा। इसके लिए फ्लाईऐश ब्रिक निर्माण जिसका एक अच्छा विकल्प है। इससे पर्यावरण सुरक्षा के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। उन्होंने उद्योगों से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट जैसे स्पंज आयरन व इंडक्शन फर्नेस से निकलने वाले स्लेग से मेटलिक पार्ट को रिकवरी करके अधिक से अधिक उपयोग करने के लिये कहा जिससे निकलने वाले वेस्ट की मात्रा में कमी आए। उद्योग प्रतिनिधियों को क्लीनर फ्यूल उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news