सरगुजा

पीजी कॉलेज मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह
12-Jan-2021 8:22 PM
 पीजी कॉलेज मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

  सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकी का नहीं होगा आयोजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के मैदान में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए इस बार स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा विभागीय झांकी का आयोजन नहीं किया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने इस दौरान गणतंत्र दिवस के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा।

कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष कोरोना गाईडलाईन को धन्य में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देशानुसार जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।  कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स डाक्टर, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों  एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष  रूप से आमंत्रित किया जाएगा।  मास्क पहनना तथा सामाजिक  दूरी का पालन अनिवार्यत: किया जाएगा। बैठक में सहायक कलेक्टर विश्वदीप, डीएफओ पंकज कमल, ए.एल. धु्रव एवं संतनदेवी जांगड़े आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news