कोरिया

जमीन खरीद-बिक्री के पैसे को लेकर विवाद, अगवा कर युवक की हत्या, 3 बंदी
12-Jan-2021 8:26 PM
 जमीन खरीद-बिक्री के पैसे को लेकर विवाद, अगवा कर युवक की हत्या, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 जनवरी। डेढ़ माह पहले गांधी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खलीबा में धान कटवाने गए एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि जमीन खरीद बिक्री के पैसे के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद था, जिसे लेकर तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर 2020 को रामकृपाल साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी गायत्री साहू के द्वारा दर्ज करायी गई थी। रामकृपाल साहू के पुत्र सत्यम साहू के साथ पुलिस ने ग्राम खलिबा घटना स्थल रामकृपाल साहू के खेत के पास जाकर लोगों से पूछताछ की तो बताया गया कि 30 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे रामकृपाल साहू अपने खेत का धान कटवाने आया था। उसे ग्राम खलीबा के गंगा राम चेरवा, कोन्दा, बतिया तीनों आकर मारपीट कर जबरन मोटर सायकल में बैठाकर ले गये थे।

पतासाजी करते हुये रमेशपुर में पता चला कि एक मोटर सायकल में 4 लोग उक्त तिथि को दारिका नगर हुन्डाभाडा जंगल की ओर गये थे। एक आदमी जो बीच में बैठा था। उसका पैर जमीन में घसीटा रहा था, उसे पीछे बैठा आदमी उसके मुंह को दबाकर रखा था। सूचना पर पुलिस ने द्वारिका नगर हुण्डा भाडा जंगल में जाकर सर्चिंग किया गया जो जंगल में सरई पेड़ के नीचे एक छोटे गड्ढे में गुम इंसान रामकृपाल साहू का शव पड़ा मिला।

जांच पर पाया गया कि आरोपी गंगा राम बैरवा, कोंदा, बतिया तीनों के द्वारा पैसे लेन-देन को लेकर एक राय होकर रामकृपाल साहू को मारपीट कर हत्या कर जंगल में फेंक दिए हैं। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 365, 302, 201, 34 के तहत अपराध कायम कर सर गर्मी से उसकी तलाश कर रही थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप एक्का के नेतृत्व थाना से टीम गठित कर फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी करते हुए आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। मुखबिर से पता चला कि फरार आरोपी में से गंगा राम ऊर्फ चमन चेरवा ग्राम दशेरा नीलकंठ धाम पुलिस चौकी रामगढ़ जिला कोरिया में छिपा है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना से पूर्व में गठित टीम को वरिष्ट अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर रवाना किया गया जो आरोपी गंगा राम उर्फ चमन चेरवा को दशेरा नीलकंठ धाम चौकी रामगढ़ कोरिया से हिरासत में लिया गया। अन्य आरोपियों की पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर आरोपी बृजेश ऊर्फ बतिया चेरवा एव कृष्णा ऊर्फ कोन्दा मानिकपुरी को ग्राम सुलसुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news