बस्तर

पेयजल समस्या से जूझ रहे सौवरापारा- बामनपारा के ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
12-Jan-2021 9:16 PM
 पेयजल समस्या से जूझ रहे सौवरापारा- बामनपारा के ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बकावण्ड, 12 जनवरी। सौवरापारा और बामनपारा के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का निराकरण नहीं करन पर आंदोलन किया जाएगा।

 जनपद पंचायत बकावण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नलपावण्ड के  ग्राम पंचायत पीटापुर के  सौवरा पारा में  10 साल पहले पेयजल हेतु पाइपलाइन बिछाया गया था लेकिन यह पाइपलाइन बंद पड़ा है। पंचायत  विभाग द्वारा इसके सदुपयोग हेतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।

वहीं बामनपारा में करीब 5 वर्ष पहले सोलर पम्प लगाया गया था वह  सोलर पम्प भी  दो वर्ष से खराब पड़ा है।  गांव के ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष बाद भी बामनपारा में सोलर पम्प को सुधारा नहीं गया है। जहां पम्प से आयरन पानी निकल रहा है इसका निर्माण  पीएचई  विभाग के मद से  कराया गया है। गांव के लोगों का कहना है कि सोलर पम्प को निकाल कर नए हेण्डपम्प में लगाया जाए या फिर गांव के पाईपलाइन और सोलर पम्प को जल्द जल्द सुधारा जाए जिससे पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त कार्य समय पर नहीं किया गया तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news