राजनांदगांव

विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें युवा- पंचभावे
13-Jan-2021 4:46 PM
विवेकानंद के आदर्शों को जीवन  में आत्मसात करें युवा- पंचभावे

बीईओ कार्यालय में मना राष्ट्रीय युवा दिवस

राजनांदगांव, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनके पंचभावे ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जीवन में आत्मसात करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रूकों जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक एवं मूल्यवान है और युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित सद्भावना दौड़ में स्काउट, गाइडस रोवर्स रेंजर्स ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, भारती आहुजा आर्य एवं गुप्तेश्वरी रावटे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट-गाईड विनोद हथेल, जिला संगठन आयुक्त मयूख श्रीवास्तव, स्काउटर्स धर्मेन्द्र कुमार रजक, ज्ञानेश्वर नेताम, रमेश दास साहू एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news