राजनांदगांव

युकांईयों ने किया सांसद कार्यालय का घेराव
13-Jan-2021 4:51 PM
युकांईयों ने किया सांसद कार्यालय का घेराव

माफी और इस्तीफा की मांग को लेकर बजाई थाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष निर्मलकर के नेतृत्व में भाजपा के सांसद कार्यालय का घेराव किया गया। युकां कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर नारेबाजी करते निकले। गुरूद्वारा पास बेरिकेट को तोड़ते सांसद कार्यालय का घेराव किया। युकां द्वारा ताली व थाली बजाकर विरोध किया गया।

युकांईयों ने सांसद से किसानों से सार्वजनिक माफी मांगकर इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान प्रदेश सचिव सुनील आहूजा, कादिर सोलंकी, तथागत पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, नितिन बत्रा, नरेंद्र वर्मा, शकील रिजवी, राजिक सोलंकी, प्रीति वैष्णव, मानव देशमुख, सौरभ वैष्णव, मुकेश निर्मलकर, शुभम पांडेय, प्रतीक अग्रवाल, ऋषि शास्त्री, गौरव शर्मा, रवि साहू, संजय साहू, ऋषभ जैन, पुनीत भर्ती, शोहेल शेख, विशु पांडेय, भवनीत सिंह, मोनू ठाकुर, संदीप सोनी, विक्की धीवर, मयंक यादव, सुनंदन, तिलक, डैनी, प्रियेश, उज्ज्वल, शिशिर डामन वैष्णव, कृत पटेल, नवीन वर्मा, लक्की चंद्राकर, प्रताप, बंटी राजपूत, अमित राजपूत, रेखादास हिरवानी, किशोर वर्मा, गंभीर साहू, पप्पू नेताम, शुभम वैष्णव, अनिरूद्ध सिन्हा, करण बोगा, निक्कू, अजय राजपूत, विक्रम सिन्हा, उमेन्द्र वर्मा, प्रमोद साहू, धर्मेंद्र साहू, लेखचंद वर्मा, राम गुलाल घावडे, देव पेन्द्रों, प्रताप घावडे, रामकुमार चेलक, राहुल निर्मलकर, राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news