राजनांदगांव

युवा मतदाताओं ने ली शपथ
13-Jan-2021 4:54 PM
 युवा मतदाताओं ने ली शपथ

राजनांदगांव, 13 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनएसएस, एनसीसी के युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जागरूकता का होना आवश्यक है। भारत के युवा मतदाताओं से आशा है कि वे अपने मत का सही उपयोग कर भारत की लोकतांत्रिक शक्ति को सशक्त बनाने में सहायकता प्रदान करेंगे।  स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जोडऩे की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से निबंध, पोस्टर, नारा लेखन तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में गूगलमीट के माध्यम से 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news