महासमुन्द

महासमुंद जिले के सभी 23 कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोर के लिए पूरी तरह तैयार
13-Jan-2021 5:02 PM
महासमुंद जिले के सभी 23 कोल्ड चेन  वैक्सीन स्टोर के लिए पूरी तरह तैयार

पहली खेप 14 या 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंच जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 जनवरी।
महासमुन्द जिले में कोविड 19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिले में इसके लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8989 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 
16 जनवरी को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली और पिथौरा में टीकाकरण की शुरुआत होगी। टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप 14 या फिर 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंच जाएगी। इसके बाद इसे इन तीनों सेंटर्स के कोल्ड चेन में भेजा जाएगा। टीकाकरण के लिए सभी केंद्रों में सेक्टर सुपरवाइर, अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का काम पूरा हो चुका है। कलेक्टर डोमन सिंह का कहना है कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

राज्य से मिले निर्देश के अनुसार पहले तीन केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। हमने तैयारियों को लेकर ड्राई रन पूरा कर लिया है। जहां जो कमी थी, उसे दूर कर लिया गया है साथ ही इस अभियान में जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले में 23 कोल्ड चेन बनाए गए हैं और सभी कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोर के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे। पहले और दूसरे डोज की वैक्सीन के बीच 25 से 30 दिन का अंतर होगा। वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। 

एप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने से पहले मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। मैसेज के बाद वह सेंटर जाएगा। यहां सबसे पहले संबंधित व्यक्ति का वैरिफिकेशन होगा। इसके लिए फोटो आधारित पहचान पत्र दिखाना होगा। वैरिफिकेशन के बाद सम्बंधित व्यक्ति को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वैक्सीनेशन सेंटर में तीन अलग-अलग कक्ष होंगे। पहला प्रतिक्षालय, दूसरा वैक्सीनेशन कक्ष और तीसरा ऑब्जरवेशन कक्ष।

टीकाकरण के लिए विकासखंड केंद्र महासमुन्द शहर में 6, महासमुन्द ग्रामीण में 5, बागबाहरा में 6, पिथौरा में 6, बसना में 5 और सरायपाली में 5 केन्द्र बनाए गये हैं। इन केन्द्रों में टीकाकरण के लिए तैयार टास्क फोर्स की बैठक कल मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डोमन सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को बताई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने बताया कि 16 जनवरी को 3 सेंटर से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। इसमें जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली और पिथौरा शामिल हंै। वैक्सीनेशन को लेकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यदि किसी को इस सम्बंध में कोई समस्या हो तो वे टीकाकरण के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। बैठक के दौरान एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, सीएमएचओ डॉ.एनके मण्डपे, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, कोविड.19 टीकाकरण नोडल अधिकारी पूजा बंसल सहित सभी विकासखण्ड से एसडीएम एवं बीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news