धमतरी

विवेकानंद के विचारों को जीवन में आत्मसात करने पर जोर
13-Jan-2021 5:27 PM
 विवेकानंद के विचारों को जीवन  में आत्मसात करने पर जोर

जयंती पर कुरुद में कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जनवरी। 
स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा मनाई गयी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रिगोरी तिर्की जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि महेश बाबू साहू व्यवहार न्यायाधीश सिविल कोर्ट कुरुद थे। 
इस मौके पर वक्ताओं ने विवेकानंद के विचारों को जीवन में आत्मसात करने  की जरूरत बताई । कार्यक्रम का संचालन रमेश पांडेय अधिवक्ता और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता ओमप्रकाश चन्द्राकर,गुणवंत सोलंकी ,बीडी साहू , एसपी लाम्बा, हेमन्त सिन्हा, मोहेंद्र चन्द्राकर, महेंद्र साहू, गुलेश्वर साहू, नरेश दीगरे, खिलेंद्र साहू, सत्यम सोनी, जीवराम धुवंशी, यशवंत साहू, देवचरण साहू, लिपिक प्रदीप साहू व न्यायालयीन स्टाप मौजूद था। 

इसी तरह कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल में युवा उत्सव के रूप में स्वामी जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बड़े होकर स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करें। कार्यक्रम में प्राचार्य देवकुमार यादव , सत्या साहु , सीएल.साहु , रवि प्रकाश साहु, रामनारायण चन्द्राकार, छाया कंसारी, हेमंत सोनी, अश्विन सिन्हा, राकेश यादव, गिरीश साहू, प्रितेश साहू, शेखर गोराई , चन्द्रकला साहू, खिलेश्वरी सिन्हा, भुनेश्वरी निषाद आदि शामिल थे ।  
12 जनवरी को ही प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र में वर्चुअल अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अधिवक्ता रमेश पांडे ने युवाओं को देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देने और सनातन धर्म संस्कृति देश भक्ति के लिए पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करने प्रोत्साहित किया। 

इस मौके पर संजय शिंदे इलेक्ट्रिकल प्रोग्राम प्रमुख, अजय चांदोरकर प्रोग्राम एसोसिएट, विद्यासागर चौहान क्लस्टर प्रमुख एवं महेंद्र साहू, भोज साहू, कविता साहू, कृष्णकांत पटेल, दीक्षा साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news