रायपुर

कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मॉडल्स ने बिखेरा फैशन के जलवे
13-Jan-2021 5:49 PM
कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में  मॉडल्स ने बिखेरा फैशन के जलवे

रायपुर, 13 जनवरी। कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में चल रहे मिस टियारा क्वीन ऑफ भारत एवं मिस्टर स्टाइल आइकॉन ऑफ भारत 2020-21 का फाइनल धूम-धाम से बनाया गया। इस कार्यक्रम का सेमी-फाइनल कुछ दिन पहले ही कृति कॉलेज में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कृति ग्रुप सीईओ श्री सुमित श्रीवास्तव एवं अकादमिक डायरेक्टर डॉ बी सी जैन ने दिया प्रज्वलित कर की।  इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति का स्वाद लाने के लिए पहला राउंड पारंपरिक वेशभूषा का रखा गया था। जिसमें प्रतिभगियों अपने संस्कृति का जोहर बिखेरा। इस राउंड में मॉडल्स ने भारतीय परम्परागत परिधानों को नए लुक एवं आधुनिक रूप में प्रदर्शित करते हुए रैंप पर उतरे। इसके बाद मॉडर्न राउंड में भी मॉडल्स ने रैम्प में जलवा दिखाते हुए कैटवॉक किया।

आखरी राउंड था टैलेंट हंट राउंड। इस राउंड में प्रतिभागियों ने अपने हुनर के दम में ज्यूरी मेंबर का दिल जीता। बॉयज वर्ग में पहला स्थान राजेश सिंह ने प्राप्त किया वही संस्कार त्रिपाठी और सौरभ मोहता प्रथम एवं दूसरे स्थान में रहे। महिला वर्ग में विनीता राज ने खिताब अपने नाम किया। अंजू कुमारी एवं श्रेय पाण्डेय दूसरे और तीसरे स्थान में रही। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गुरुचरण सिंह, अशोक मल्लों,  मोहन सुंदरानी, दामू अम्बेडरे, सुरेश सुखीजा, पुनीत सोनकर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news