कोरिया

शिव मंदिर का शताब्दी वर्ष, कई आयोजन
13-Jan-2021 6:50 PM
शिव मंदिर का शताब्दी वर्ष, कई आयोजन

बैकुंठपुर, 13 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित रियासतकालीन निर्मित शिवमंदिर के निर्माण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवराहा बाबा समिति बैकुंठपुर द्वारा शिव मंदिर का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस दिवस कई आयोजनों के साथ मंदिर से जुड़े लोगों को सम्मानित किए जाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रेमाबाग शिवमंदिर के निर्माण के 100 वर्ष पूरा होने पर देवराहा बाबा समिति द्वारा 14 जनवरी को सुबह रूद्राभिषेक के बाद सायं 7 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस अवसर पर प्रेमाबाग शिव मंदिर का रंग रोगन कर आकर्षक तरीके से सजा दिया गया है। 

आज होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने की अपील की गयी है।

गौरतलब है कि प्रेमाबाग स्थित शिव मंदिर रियासत काल के दौरान राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव के मझले पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंहदेव द्वारा 14 जनवरी 1921 में कराया गया था। तब से लेकर आज तक प्रेमाबाग के शिवमंदिर क्षेत्र का प्रमुख व पुराना धार्मिक स्थल है जहां विभिन्न धार्मिक अवसरों पर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड जुटती है इसके अलावा यहां बडे धार्मिक आयोजन भी समय समय पर कराया जाता है। शहर में स्थित प्राचीन मंदिरों में से यहां स्थित शिव मंदिर एक है। प्रेमाबाग स्थित शिव मंदिर के सौ वर्ष पूरा कर लिये जाने के बाद भी मंदिर की स्थिति मजबूत है। समय समय पर रंग रोगन किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news