बीजापुर

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की मांग सरकार के आपसी मतभेद में फंसी-छजकां
13-Jan-2021 6:57 PM
 पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की मांग सरकार के आपसी मतभेद में फंसी-छजकां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपट्टनम, 13 जनवरी।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक के मांगों का समर्थन मे लगातार ब्लाक स्तर के धरना स्थल पहुंच रहे हैं।

इसी क्रम में आवापल्ली ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर पार्टी के जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे सचिव संघ का हड़ताल लोकतांत्रिक तरीके से चल रहा है लेकिन सत्ता में काबिज भूपेश बघेल जी का सरकार मांगे पूरी करना तो दूर,सचिव संगठन से सकारात्मक चर्चा करने के लिए तैयार नहीं। इससे स्पष्ट है कि राज्य में लोकतंत्र कम हिटलरशाही ज्यादा है।पंचायत के ऋण की हड्डी माने जाने वाले सचिव शासन के उपेक्षा के शिकार होते जा रहे हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तथा राजस्व से लेकर वनाधिकार तक के मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले आज हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।जबकि सचिव तथा रोजगार सहायकों के लम्बे दिनों तक हड़ताल में बैठने से पंचायत का काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।जिले के मजदूर रोजगार की तलाश में पड़ोसी राज्य में पलायन करने में मजबूर हो रहे हैं।पंचायत में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी का काम रूका हुआ है।शासन सचिव तथा रोजगार सहायकों के समस्या निराकरण करने में दिलचस्पी नहीं दिखाना कहीं न कहीं पंचायत विभाग तथा मुख्यमंत्री कार्यालय की बड़ी दूरी जिम्मेदार है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जेसीसीजे नेत्री जमुना सकनी भी हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जम्मो ठाकुर, रोशन झाड़ी, सुनीता तिवारी,सरपंच गुड्डू कोरसा,गुण्डी तेलम,सुरेश यादव, अंजना ऐरोला, जगरू यादव, सोमा पद्दाम, चन्द्रशेखर अंगनपल्ली,संतोष कोरसा, लालू पोडिय़ाम आदि जेसीसीजे कार्यकर्ता सहित दोनों संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news