राजनांदगांव

कमला कॉलेज में स्टार्टअप के लिए कार्यशाला आयोजित
13-Jan-2021 7:12 PM
 कमला कॉलेज में स्टार्टअप के लिए कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जनवरी। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सोशल इंटर प्रेंयोरशिप, स्वच्छता एंड रूरल इंगेजमेंट फॉर हायर एजुकेशनल इंस्ट्रीट्यूशनल विषय के अंतर्गत महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ  रूरल एजुकेशन हैदराबाद के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालयीन प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में रिसोशपर्सन के रूप में एमजीएनसीआई की छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आ.प्र. की समन्वयक बी. झांसीरानी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते बताया कि आपका महाविद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एसईएसआरईसी एक्शन प्लान के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्था घोषित किया गया है। यहां स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट एवं हरियाली संवर्धन के लिए आपकी संस्था द्वारा उत्कृष्ण कार्य किया जा रहा है । यह कार्य महाविद्यालय परिसर के अलावा छात्राएं अपने निवास स्थल, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी कर रही है तथा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में भी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना शिवरों के माध्यम से कार्य किया जाता है। भारत सरकार यह चाहती है कि जो छात्राएं कोई स्टार्टअप प्रारंभ करना चाहती है तो उसका एक्शन प्लान बनाकर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से हमको भेजा जाए, जो प्लान स्वीकृत होगा उसे प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने महाविद्यालय का एसईएसआरईसी एक्शन प्लान चयन के लिए धन्यवाद करते बताया कि हम लोग महाविद्यालय स्तर पर नगर निगम राजनांदगांव के सहयोग से स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट एवं हरियाली संवर्धन आदि के कार्य सम्पादित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वॉटर मैनजमेंट के लिए प्राय: सभी बिल्डिंगों में वॉटर हार्वेसटिंग टैंक का निर्माण किया गया है तथा गार्डन में एक जल संग्रहण पौंड भी बनाया गया है। महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं ऊर्जा बचत के प्रयास करते हैं तथा हरियाली बढ़ाने हेतु महाविद्यालय परिसर तथा शहर और गांव में भी हमारे महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्राएं सत्त कार्यरत हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने संस्था की उपलब्धियों को विस्तार से पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया और कार्यक्रम में आभार भी व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news