राजनांदगांव

6 लाख रुपए लेकर भागा धनगांव डाक पोस्ट मास्टर, आरोप
13-Jan-2021 7:14 PM
6 लाख रुपए लेकर भागा धनगांव डाक पोस्ट मास्टर, आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जनवरी। सुकुलदैहान से सटे धनगांव के पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर पर 6 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर होने का आरोप लगाते ग्रामीण निवेशकों ने पुलिस से मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। बुधवार को बड़ी संख्या में महिला निवेशकों ने सहायक अधीक्षक भारतीय डाक घर राजनंादगांव  कार्यालय में पोस्ट मास्टर के कथित गबन को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस पूरे मामले में पोस्ट मास्टर पर ग्रामीण निवेशकों के जमा नगद राशि और पासबुक लेकर गायब होने की शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक धनगांव के ग्रामीणों ने बुधवार को ज्ञापन सौंपते कहा कि ग्राम धनगांव के डाकघर के समस्त खाता धारक के पैसा निकासी का मामला सामने आया है। खाता का पासबुक नहीं दिया है तथा पैसा जमा या निकासी के सम को पावती पोस्ट मास्टर द्वारा धनगांव के खाताधारक को नहीं दिया जाता है। साथ ही वर्तमान में खाता धारक द्वारा पैसा निकाले जाते हैं तो पैसा नहीं निकाला जाएगा, वापस भेज देते हैं। वहीं पूर्व में मनोज कुमार तारमे पोस्ट मास्टर द्वारा 3 माह पूर्व पासबुक को मांगकर ले गया था, लेकिन वह 3 माह से पोस्ट ऑफिस नहीं आ रहा है। ऐसे में खाता धारक को पैसा जमा एवं निकासी में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्रकला, कंचन ठाकुर, बिंदा, रतनी, नंदकिशोर, चेनूराम, साक्षी सिन्हा, रमशीला, संगीता, चंचल, डिलेश्वरी, उषा, किरण, राजकुमारी ठाकुर, धारणी, जानाबाई, रेवती, सरस्वती, नारायणी, रेखा, जानकी, पार्वती, सोना, पूनमबाई वर्मा, राधाबाई, दिनेश्वरी, भगवंतीन समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news