बस्तर

संसदीय सचिव जैन ने 9 पंचायतों को दिये टैंकर
13-Jan-2021 9:01 PM
संसदीय सचिव जैन ने 9 पंचायतों को दिये टैंकर

  6 पंचायतों को मेला एवं खेलकूद स्पर्धा के लिए एक-एक लाख    

जगदलपुर, 13 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा के नगरनार क्षेत्र में 9 पंचायतों को विधायक निधि से सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों में उपयोग हेतु पानी टैंकर प्रदाय किया।

ग्राम पंचायत धनपूंजी, चोकावाडा, कस्तूरी, उपनपाल, माड़पाल, खूंटपदर, खम्हारगांव, नकटी सेमरा, तुरेनार में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल टैंकर प्रदाय किये गये।

इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत धनपूंजी,चोकावाडा, कस्तूरी उपनपाल,माड़पाल एवं खूंटपदर में मेला मंडई के आयोजन हेतु एक लाख रुपए एवं इन ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु एक लाख की राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार हर क्षेत्र के विकास हेतु कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में आज हम आपके ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर प्रदाय करने एवं मेला मंडई आयोजन और खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु राशि प्रदान करने आए हैं।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, हेमू उपाध्याय, जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, हेमेश्वरी नाग, ज्योति नायडू, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, नगरनार सरपंच लैखन बघेल, धनपूंजी सरपंच नीलांबर बघेल, उप सरपंच विजय बिसाई, चोकावाडा सरपंच बैधनाथ नाग, उप सरपंच डमरू धर बघेल, कस्तूरी सरपंच राजेंद्र बघेल, उपसरपंच देवी सिंह राणा, उपनपाल सरपंच कामिनी नागेश, वासूदेव गोयल, मदना नाग,  कैलाश नेताम, रायवाली नाग, दशरथ नाग,  लैखन गोयल, पुरषोत्तम कश्यप, नकटी सेमरा सरपंच दुशासन नाग, उप सरपंच गोमती भारती सहित तुरेनार के सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामीणों सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news