राजनांदगांव

16 से 3 सेंटरों में शुरू होगा टीकाकरण
14-Jan-2021 12:10 PM
16 से 3 सेंटरों में शुरू होगा टीकाकरण

पहले चरण के लिए 8500 डोज पहुंचा, हर दिन 100 का टीकाकरण 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी
। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार जिले को भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल गई है। पहले चरण के लिए 8500 डोज पहुंच गया है। 16 जनवरी से जिले के 3 सेंटरों में टीकाकरण शुरू होगा। बताया गया है कि हर दिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। 
मिली जानकारी के मुताबिक तीन सेंटरों में जिला चिकित्सालय बसंतपुर, मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेंड्री तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ को चिन्हांकित किया गया है। चौथे सेंटर के रूप में पांडादाह भी शामिल हो सकता है। इससे पहले कल देर शाम को जिले के लिए कोरोना वैक्सीन (कोवि शिल्ड) लेकर जैसे ही वाहन पहुंची, महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर टीके वर्मा समेत अन्य आलाधिकारियों ने वाहन का स्वागत किया। इसके बाद आईपीपी-6 में वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया। स्वागत के दौरान इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर बिरेन्द्र सिंह, डीपीएम श्री गिरिश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि राजनांदगांव जिले के लिए जीवनदायिनी रक्षक कोरोना वैक्सीन नागरिकों के बीच पहुंची है। इसके लिए राष्ट्र को सलाम करती हूं। उन्होंने कहा कि अब कोरोना को हारना पड़ेगा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। जिले के लिए तीन केन्द्र जिला चिकित्सालय बसंतपुर, मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेण्ड्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। भारत सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। वैक्सीनेशन के लिए अब तक 14 हजार 182 का पंजीयन किया गया हैं। प्रत्येक सेंटर में प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news