धमतरी

आर्मी-पुलिस बनने ले रहे कठिन प्रशिक्षण, 16 को मॉक टेस्ट
14-Jan-2021 2:28 PM
आर्मी-पुलिस बनने ले रहे कठिन प्रशिक्षण, 16 को मॉक टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 14 जनवरी। डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरूद में सेना एवं पुलिस भर्ती को ध्यान में रखते हुए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

 डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षक पूर्व सैनिक योगेश साहू, सहयोगी विकेश साहू ने बताया कि  भर्ती संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से 16 जनवरी को एक मॉक टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम (चीनअप), लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक आदि इवेंट होंगे। इन सभी इवेंटों में निर्धारित अंक दिया जाएगा। प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बेस पर चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम पांच लोगों को मेडल एवं नगद राशि प्रदान की जाएगी। तथा 6 से लेकर 20वे स्थान तक आने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।  स्पर्धा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी युवा छत्तीसगढिय़ा पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news