महासमुन्द

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रात 9 बजे महासमुन्द पहुंची
14-Jan-2021 4:26 PM
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रात  9 बजे महासमुन्द पहुंची

5490 डोज कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 जनवरी।
कोविड 19 वैक्सीन की पहली खेप रात 9 बजे जिला मुख्यालय महासमुन्द पहुंची है। पहली खेप में महासमुन्द जिले को 5490 डोज मिले हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अरविन्द गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की डोज को जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज महासमुन्द में 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर में सुरक्षित रखा गया है और कक्ष को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यह सब कार्य रात में ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में किया गया।

इस माह की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। प्रथम चरण में जिला अस्पताल महासमुन्द  सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली और पिथौरा में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण के लिए ज़रूरी कार्य योजना तैयार की गई है। लगभग 9000 हजार के करीब स्वास्थ्य कर्मियों सहित मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में चिन्हांकित किया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जायेगा। 

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के टीम कोल्ड चेन प्रभारी किशोर पटेल और होम गार्ड समरूराम बघेल वैक्सीन लेने रायपुर गये थे। सुरक्षा कर्मी भी साथ थे। रात में लगभग 9 बजे वैक्सीन लेकर वे महासमुन्द पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे सहित सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने  वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया और वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाया। टीकाकरण वाले कर्मियों का चयन कर लिया गया है और कल 16 जनवरी को उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news