राजनांदगांव

आंगनबाड़ी में गर्म भोजन के बजाय सूखा राशन देने की मांग
14-Jan-2021 4:37 PM
आंगनबाड़ी में गर्म भोजन के बजाय सूखा राशन देने की मांग

ज्ञापन सौंपकर संघ ने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
छग जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन नहीं देने की मांग करते बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
संघ की अध्यक्ष लता तिवारी ने जिला प्रशासन से ज्ञापन में कहा कि कोविड-19 महामारी क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, जिसे लेकर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का मानना है कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर से बाहर निकलना नहीं है, लेकिन परियोजना से मौखिक आदेश है कि आंगनबाड़ी खोलकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन देना है। जबकि पालक और पंचायत बिल्कुल भी सहमत नहीं है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का गर्म भोजन दिया जाए, क्योंकि सबसे ज्यादा संक्रमण होने का डर 3 से 6 वर्ष तक के छोटे बच्चों को है और गर्भवती महिलाओं को है, फिर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत दबाव बनाया जा रहा है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि ऐसी स्थिति में कोई भी बच्चा या गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से संक्रमित पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसी भी कार्यकर्ता व सहायिका की नहीं होगी। राज्य सरकार के आदेशानुसार उनका पालन करते जिस तरह का अब टीएचआर के रूप में रेडी-टू-ईट फूड वितरण किया जा रहा है। उसी तरह गर्म भोजन के स्थान पर सूखा राशन वितरण कराया जाए। इस तरह हम अपने हितग्राहियों को भी संक्रमण से बचा सकते हैं। इस दौरान रोहनी ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news