महासमुन्द

तारक मेहता के हाथी ने कहा- छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा
14-Jan-2021 4:49 PM
तारक मेहता के हाथी ने कहा- छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 जनवरी।
रोलबोल कम्यूनिटी के स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर महासमुन्द टीम ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। महानदी रेसीडेंसी परिसर में आयोजित मोटिवेशनल टॉक शो के मुख्य आकर्षण तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हंसराज हाथी फेम निर्मल सोनी रहे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा-छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा। इनके अलावा मूक बधिर एवं किन्नरों को अपने कैफे में रोजगार देकर विशिष्ट पहचान बनाने वाले नुक्कड़ कैफे रायपुर के संचालक प्रियांक पटेल, अपने दोनों पांव खो देने के बाद भी अफ्रीका की ऊंची चोटी किली मंजारों को फतह करने वाले चित्रसेन साहू, मशहूर कैरियर काउंसलर नितिन श्रीवास्तव, कवि एवं हास्य कलाकार मनोज शुक्ला इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान चंदन सरकार और उनकी टीम ने संगीतमयी प्रस्तुति दी।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर तथा विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोलबोल के फाउंडर दर्शन सांखला, कोफाउंडर गगन बरडिय़ा, वीरेन नागवंशी, महासमुन्द अध्यक्ष सुधा पींचा, ममता राठौर, पलक बरडिय़ा, रत्नेश सोनी,  अजय थवाइत, एनी लढ्ढा, आशीष साहू, हेमलता चोपड़ा,. कल्पा राजा, खुशी गोलछा का योगदान रहा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने महासमुंद के पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण निर्मल सोनी डॉ.हाथी ने कहा कि वे पहली बार छत्तीसगढ़ आए हैं और यहां उन्होंने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा सुना। उन्होंने कहा कि अपने आपको कभी हीन भावना से नहींं देखना चाहिए। 
हम जैसे है हमें अपने आपको वैसे ही स्वीकार कर अपने आपको अपग्रेड करते हुए आगे बढऩा चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news