महासमुन्द

फ्लैगशिप योजनाओं पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें-लखमा
14-Jan-2021 4:52 PM
फ्लैगशिप योजनाओं पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें-लखमा

प्रभारी मंत्री ने की जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान 

धान खरीदी के लक्ष्य को समय पर पूरा करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 जनवरी।
आबकारी एवं वाणिज्यकर और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित सभी को नववर्ष की शुभकामना दी। 

श्री लखमा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, गोधन न्याय योजना आदि पर सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि अपूर्ण निर्माण कार्यों को पहले प्राथमिकता के साथ निपटाएं। मंत्री ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। श्री लखमा ने कहा कि जिले में धान खरीदी के महत्वपूर्ण कार्य है। दिए गए लक्ष्य के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए कम समय बचा है। किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी या दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र में प्रदत्त नजूल की भूमि पर आवास बनाकर रह रहें ऐसे इच्छुक पट्टाधारियों से जिन्होंने पट्टे पर प्राप्त भूमि के सम्बंध में भू.स्वामी अधिकार हेतु आवेदन दिया है, उन्हें गाईड लाईन के आधार पर भू.स्वामी हक मालिकाना हक की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि उक्त मालिकाना हक मिलने से हितग्राही को पट्टे के नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। मालिकाना हक प्राप्त या जमीन डायवर्टेड भी होगी, जिसका उपयोग सम्बंधित व्यक्ति भू.स्वामी हक से कर सकेगा। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर और वनमंडलाधिकरी पंकज राजपूत ने भी अपने-अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी।  श्री लखमा ने कहा कि सम्बंधित विभागों द्वारा हितग्राहियों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों के बारे में विधायक, जनप्रतिनिधियों को अवश्य पहले से अवगत कराया करें ताकि वह या उनके प्रतिनिधि मौके स्थल पर जाकर हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बता सकें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news