महासमुन्द

साहू समाज का भव्य समारोह
14-Jan-2021 4:53 PM
साहू समाज का भव्य समारोह

17 को सांसद को बुलावा नहीं

महासमुन्द, 14 जनवरी। आगामी रविवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में साहू समाज भव्य समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस समारोह में सांसद चुन्नी लाल साहू को आमंत्रण नहीं मिलने को लेकर जिले में चर्चा जारी है। 
 इस आयोजन में समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा, समाज की पत्रिका का विमोचन होगा साथ ही अलंकरण समारोह भी आयोजित है। साहू समाज का यह संभाग स्तरीय आयोजन है। जिसमें महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर,  बलौदाबाजार जिले के सामाजिक जन शामिल होंगे। कार्यक्रम दो सत्र में होगा। पहले सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी हैं। अध्यक्षता पूर्व सांसद चंदूलाल साहू करेंगे। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। अतिथियों में समाज के रायपुर संभाग के विधायक, यहां तक कि भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू भी शामिल हैं। जबकि आमंत्रण पत्र में महासमुन्द लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू का नाम गायब है।

इसी बात को लेकर चौख चौराहों में चर्चा है कि साहू समाज ने सांसद चुन्नी लाल साहू को इस गरिमामयी कार्यक्रम के अतिथि योग्य क्यों नहीं समझा। साहू समाज द्वारा संभाग स्तरीय अलंकरण समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का  कार्यक्रम आगामी 17 जनवरी 2021 को आयोजित किया जा रहा है इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 

कार्यक्रम की तैयारी हाई स्कूल मैदान महासमुन्द में जोर शोर से चल रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए पदाधिकारियों ने  कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। परिचय सम्मेलन में आने वाले समस्त अतिथियों के नाम तय किए गए किए हैं। कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज जिला महासमुन्द के तत्वधान में 17 जनवरी 2021 को  प्रात: 9 बजे से हाई स्कूल प्रांगण महासमुन्द में आयोजित होगी। जिसमें समस्त जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवम ग्राम के पदाधिकारी और समस्त सदस्य  उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नोनी बाबू परिचय पुष्प में समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मिलित है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धरम दास साहू जिला अध्यक्ष महासमुन्द, भुनेश्वर साहू, दयाराम साहू,  संरक्षक गौकरण साहू , उमेश साहू, डॉ दूजे लाल साहू , लाला साहू , डॉ दिलीप साहू , भेख लाल साहूआनंद साहू  युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला महासमुन्द, संजय साहू, त्रिलोकनाथ साहू  गरियाबंद, संजय साहू   टीकम साहू, विजय साहू, संतराम साहू, बुधराम साहू, डायमंड साहू, चंद्रशेखर साहू, अनिल साहू, भूपेंद्र साहू, गिरधर साहू  सहित विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की  गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news