बलौदा बाजार

राज्य सरकार ने किया किसानों से छल-गौरीशंकर
14-Jan-2021 5:02 PM
राज्य सरकार ने किया किसानों से छल-गौरीशंकर

कसडोल में भाजपा का धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी।
  राज्य सरकार की वादा खिलाफी एवं किसान विरोधी रवैए के विरोध में किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन बुधवार को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत कसडोल के समीप मैदान पर रखा गया। जिसमें बलौदाबाजार जिले कसडोल विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों, लवन, पलारी, दक्षिण पलारी एवं कसडोल से सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हुए और भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी ताकत का अहसास कराया। 

धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम कसडोल को किसानों का मांग पत्र सौंपा गया। इसी बीच युवा मोर्चा के सदस्यों ने धरना स्थल के सामने मुख्य सडक़ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला को जलाकर जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार को कोसते नजर आए।
इससे पहले बलौदाबाजार मुख्य वक्ता कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एंव छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने गांवों में जा जा कर  गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाई थीऔर कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी की जाएगी, पिछले दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा, शिक्षित बेरोजगारों को ढाई हजार भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा कई सारे वायदे किए गए थे। जिसे पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।  अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने न केवल गंगाजल का अपमान किया बल्कि किसानों के साथ भी छल कर अपमानित किया है। किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि किसान देश का नींव है, इन्हीं से देश चलता है। इसीलिए किसानों का अहित करने का अधिकार किसी भी पार्टी को नहीं है। किसान किसी पार्टी को सत्ता सौंपना जानता है तो सत्ता से उखाड़ फेंकना भी जनता है और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी को उनके किए का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को भी आहवान किया कि भाजपा के अनुशासित व जुझारू कार्यकर्ता होने के नाते किसानों, गरीबों एवं जनता के हित में राज्य के कांग्रेस सरकार के खिलाफ लडऩे हमेशा तैयार रहें और अपनी आवाज बुलंद करते रहें, आने वाला समय आप लोगों का ही है।

किसानों को सांसद गुहाराम अजगल्ले ने भी संबोधित किया।  अजगल्ले ने केंद्र की भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार के जनहित में लिये गए निर्णयों एवं लागू किए गए योजनाओं के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। किसानों के हित में पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को लाभकारी करार दिया।

किसानों को योगेश चंद्राकर, विपिन बिहारी वर्मा, डॉ अजय राव, दुर्गा माहेश्वर, श्रीमती श्यामबाई साहू, तेजराम वर्मा, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, दुर्गा प्रसाद पटेल, महेंद्र साहू, विजय कुमार यादव, नंदकुमार वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन कसडोल मंडल के महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news