रायपुर

मंदिर हसौद पीएचसी को लगातार पांचवी बार कायाकल्प अवार्ड
14-Jan-2021 5:09 PM
  मंदिर हसौद पीएचसी को लगातार पांचवी बार कायाकल्प अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी से करीब 20 किमी की दूरी पर मंदिर हसौद में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर ( पीएचसी) ने कायाकल्प अवार्ड में लगातार पांचवी बार बाजी मारी है। मंदिरहसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 6 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर आश्रित 26 ग्राम पंचायतों की कुल 56,790 ग्रामीण जनसंख्या को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रुप में विकसित होने पर सुरक्षित प्रसव, मरीजों के लिए बेहतर इलाज, निशुल्क दवाईयां, जांच, साफ-सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराने में एक मिसाल कायम किया है। इस स्वास्थ्य केंद्र  में हर महीने लगभग 100 गर्भवती महिलाओं की  नार्मल डिलवरी कारवाई जा रही  है।  

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत ने बताया, कायाकल्प अवार्ड शुरु होने के बाद ही वर्ष-2015 से 2020 तक लगातार 5 वर्षों से जिला स्तर पर पीएचसी की श्रेणी में आरंग ब्लॉक के मंदिर हसौद स्वास्थ्य केंद्र अव्वल रहा है। उन्होंने बताया, पीएचसी में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों  द्वारा मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत हो रहे हैं। इन सब में स्टॉफ का नम्र व्यवहार, बेहतर लैब सुविधा, और अच्छी देखभाल इस तरह की विशेषताएं शामिल है।  यह पुरस्कार अस्पतालों के बीच प्रतिस्पर्धा के आधार पर नहीं बल्कि साफ सफाई, परिसर के अंदर एवं बाहर स्वच्छता, बिल्डिंग के रखरखाब, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता आदि 7 मानकों में किए गए सुधार कार्य के आधार पर दिए जा रहे हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले नेशनल क्वालिटी इंश्यारेंस सर्टीफिकेशन (एनक्यूएएस ) अवार्ड वर्ष-2020-21 के लिए भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर नामित हुए हैं। जिसका परिणाम भी जल्द घोषित होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news