सुकमा

सीआरपीएफ 212 द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को सामान
14-Jan-2021 7:20 PM
  सीआरपीएफ 212 द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोन्टा, 14 जनवरी। सोमवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स 212 बटालियन के कमाण्डेन्ट जगदीश प्रसाद बलाई द्वारा विशेष सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत बनाये गये सामुदायिक भवन का औपचारिक उद्घाटन कर किस्टाराम क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

विगत दो-तीन महीनों से 212 बटा. के किस्टाराम कैम्प में स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं के लिए विविध कार्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे थे। जिसके समापन की घोषणा सोमवार को करते हुए कंपनी कमाडेंट बलाई ने सीआरपीएफ की तरफ से प्रशिक्षण प्राप्त 6 महिलाओं को सिलाई मशीन,10 युवाओं को राज मिस्त्री से संबंधित सभी टूल्स एवं 10 युवाओं को ड्राइविंग में दक्षता के बाद लाइसेंस एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

       कार्यक्रम में 208 कोबरा बटालियन के कमाण्डेन्ट अमित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विशाल पाटीदार, सहायक कमांडेंट परख राजवंशी, सहायक कमाण्डेन्ट घनश्याम पाल जादौन, किस्टाराम थाना प्रभारी भावेश एवं किस्टाराम के सरपंच उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किस्टाराम, बेडपाड वेल्कनगुडा, फैदागुडम, लगोराराम एवं अन्य नजदीकी गांवों के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं सीआरपीएफ के द्वारा आयोजित किए गए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम की भारी प्रशंसा की।

 कंपनी कमाडेंट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में भी आप लोगों के लिए कौशल विकास व जीवनधारा से समग्र होने के लिए उत्प्रेरित किया गया एवं आश्वस्त किया कि आपको हर संभव मदद कर सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमारी ओर से हर समय किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news