रायगढ़

आदतन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दुकान में की थी चोरी
14-Jan-2021 7:36 PM
  आदतन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दुकान में की थी चोरी

  दिन दहाड़े कर रहे थे डीजल चोरी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 जनवरी। चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं डीजल चोरी करने वाले आरोपी भी पकड़ाए।

बीते दिनों तमनार के गीता ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर तकरीबन पांच लाख रुपए के सोने-चांदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने चोरो की धरपकड़ कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसडीओपी धर्मजयगढ़ सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी किरण गुप्ता की टीम बीते चार दिनों से तमनार थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, संदिग्धों को उठाकर थाना में कड़ाई से पूछताछ करने पर कुछ लोगों पुराने चोरियों में शामिल होना बताया। वहीं बीते 14 अक्टूबर को सराईडीपा निवासी नवीन शर्मा के किराना दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में चोरी की गई थी। जिसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसे चोरों ने चोरी करना स्वीकार किया आरोपी कैलाश दास महंत 24 वर्ष चितवाही, जनक राम चौहान 20 वर्ष बजरमुड़ा, वरुण सिदार 28 वर्ष चितवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

डीजल चोरी करने वाले भी बंदी

बुधवार को दिनदहाड़े डीजल चोरी कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ाए आरोपी राहुल कुशवाहा  22 वर्ष जनकपुर मोहल्ला तमनार, घासीराम पटेल  28 वर्ष डोलेसरा, दामोदर साहू को धारा 41(1-4),379 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्रवाई में एसआई एसके दुबे, एएसआई डीसी साहू, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, आरक्षक बलराम साहु,अमृत गुप्ता, रामेश्वर भैना, कमलश राठिया की अहम भूमिका रही। तमनार पुलिस अन्य चोरों की भी तलाश कर ही रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news