सूरजपुर

वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप, सूरजपुर के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन, 34 पदक जीते, एसपी ने दी शुभकामनाएं, दिया मार्गदर्शन
14-Jan-2021 8:06 PM
  वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप, सूरजपुर के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन, 34 पदक जीते, एसपी ने दी शुभकामनाएं, दिया मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 14 जनवरी। जिले के सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाईजेशन के कोच एवं राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 34 पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  राजेश कुकरेजा से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया।

गुरूवार 14 जनवरी को इंडियन सेल्फ डिफेंस टीम के कोच चंदन सिंह चौहान व युवध सिंह सहित खिलाड़ीगण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में 11वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 6 कांस्य पदक जीतने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को शुभकामनाएं दी और आगामी टूर्नामेंट के बारे में पूछा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गौरव की बात है कि हमारे जिले में खेल के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी प्रतिभा है, वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोलकाता व रांची में टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी में कोई कसर न छोड़े, खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें। उन्होंने कोच से खेल संबंधी संसाधन के बारे में जानकारी ली और खेल से जुड़े सामग्री देने की बात कही। उन्होंने बच्चों से वन-टू-वन बातचीत कर खेल विधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित काफी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news