सूरजपुर

चोरी की कंप्यूटर बेचने ग्राहक तलाशते 2 गिरफ्तार
14-Jan-2021 8:13 PM
 चोरी की कंप्यूटर बेचने ग्राहक तलाशते 2 गिरफ्तार

बिश्रामपुर, 14 जनवरी। चोरी की कंप्यूटर बेचने ग्राहक तलाशते 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि सिलफिली बाजार के पास 2 युवक कम्प्यूटर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है, जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने घेराबंदी लगा सतर्कता बरतते हुए दोनों को पकडऩे के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान पुलिस टीम के साथ सिलफिली बाजार पहुंचे जहां 2 व्यक्ति इमरान कुरैशी व रवि राजवाड़े को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके कब्जे से 2 सेट कम्प्यूटर (मानीटर, सीपीयू, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस, केबल) बरामद किया गया। जिनसे कम्प्यूटर के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये।

पुलिस के पूछताछ पर इमरान कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार 9 जनवरी की रात्रि में रवि के साथ मिलकर हायर सेकेण्डरी स्कूल करंजी से कम्प्यूटर, प्रिन्टर, यूपीएस चोरी किए थे। इमरान कुरैशी की निशानदेही पर पुलिस ने डेल कंपनी का 6 नग कम्प्यूटर सेट, 2 नग प्रिन्टर, 1 नग वाईफाई, 6 नग यूपीएस, 1 नग बड़ा सीपीयू व केबल (कुल 8 सेट कम्प्यूटर) कीमत 3 लाख 61 हजार रूपये* का बरामद कर आरोपी इमरान कुरैशी 20 वर्ष व रवि राजवाड़े 19 वर्ष ग्राम करंजी, थाना विश्रामपुर को ् गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इमरान कुरैशी करंजी में बाल काटने का काम करता है ज्यादा पैसों की लालच में करंजी स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने की योजना बनाई और रवि के साथ मिलकर शुक्रवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई विराट विशी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, जितेन्द्र सिंह, राजू रंजन सोनी, बंधुराम सारथी, अनिल सिंह व नगर सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news