सरगुजा

सीतापुर बाजार पहुंचे खाद्य मंत्री, मंगरेलगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना
14-Jan-2021 8:15 PM
 सीतापुर बाजार पहुंचे खाद्य मंत्री, मंगरेलगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 14 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे सीतापुर के साप्ताहिक बाज़ार पहुँच गये और सब्जिय़ां और फल खरीदा। साथ ही वहां मौजूद ग्रामवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही धान खरीदी व पीडीएस के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने आमजनों से बातें करके जानने का प्रयास किया कि धान खऱीदी में क्या समस्या आ रही है। पीडीएस के तहत अनाज नियमित रूप से मिल रहा है या नहीं, या कोई और परेशानी तो नहीं है।

उन्होंने सीतापुर के प्रसिद्ध मंगरेलगढ़ी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-पाठ भी किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की आम गतिविधियाँ, उन्हें जन-भावनाओं से जुडक़र और बेहतर कार्य करने हेतु ऊर्जा प्रदान करती हैं। उल्लेखनीय है कि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत अक्सर इसी तरह बाज़ार जाकर स्वयं सब्ज़ी-फल आदि खरीदते हैं। सीतापुर आते हैं तो वे अक्सर मंगरेलगढ़ी मंदिर भी दर्शन हेतु जाते हैं।

मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर संगठन के कार्यों की समीक्षा भी की। इस मौके पर आमजनों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनके निवारण हेतु निर्देशित किया।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बहेरा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सीतापुर की एसडीएम भी मौजूद थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news