सरगुजा

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सरगुजा पहुंची
14-Jan-2021 8:19 PM
 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सरगुजा पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 जनवरी। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के सुरक्षा हेतु कोविड वैक्सीनेशन देश में 16 जनवरी से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में 16 जनवरी  को जिले में कोविड-19 का टीकाकरण 6 केन्द्रों में प्रारंभ किया जाएगा।

प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर (स्वास्थ्य कार्यकर्ता), आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को टीका लगाया जाएगा। राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश का समुचित पालन करते हुए प्रथम चरण पर 16 जनवरी को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के 4 स्थान जिनमें मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जे.जे. हॉस्पिटल एवं हॉलीक्रास हॉस्पिटल तथा 2 विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर एवं सीतापुर कुल 6 केन्द्रों में टीका लगाया जाएगा। राज्य स्तर से प्रथम चरण के प्रथम खुराक हेतु कोविड वैक्सीन का 6910 डोज दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सिन टीकाकरण संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण के शुभारंभ के पश्चात् जिले में शेष अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टीकाकरण का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।

इस हेतु समस्त केन्द्रों की जांच, एम्बुलेस व्यवस्था तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा मॉनिटरिंग व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। कोविड टीकाकरण को लेकर जनसामान्य में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न नहीं होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news