बस्तर

अति संवेदनशील कोलावाड़ा सहित 6 पंचायतों को मिली टैंकर
14-Jan-2021 9:24 PM
   अति संवेदनशील कोलावाड़ा सहित 6 पंचायतों को मिली टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 जनवरी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज नानगूर क्षेत्र के 6 पंचायतों को शुद्ध पेयजल एवं सामाजिक कार्यों सहित सुख-दुख के लिए पेयजल टैंकर प्रदाय ग्राम पंचायत जाटम,अति संवेदनशील कोलावाड़ा, कैकागढ़ ,कैकाचेरबहार,अलनार,साडगुड में विधायक निधि से पानी टैंकर प्रदाय किया।

सभी ग्राम पंचायतों में विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम देवी-देवताओं की पूजा कर पेयजल टैंकर जनता को लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप आपके ग्राम पंचायत में सामाजिक कार्यों सहित सुख दुख के कार्यों के लिए अपने विधायक निधि से आज यह  टैंकर प्रदान कर रहा हूं. इसके अलावा भी आपके ग्राम पंचायत में जिन जिन चीजों की मांग की गई है उन्हें पूरा करने प्रयास करुंगा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल में समय विपरीत रहा है फिर भी हमारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार और हमारे विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने हर वादे पर खरे उतरते हुए आपकी मांगों को पूरा कर रहे हैं।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नानगुर  नीलूराम बघेल, जोन जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, कनकदई राई, जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय, जोन अध्यक्ष सुनील दास, विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जाटम  बसंती मंडावी,  अमानू नेताम , चैतुराम राई,  आसाराम  पूर्व सरपंच समधु, कैकागढ सरपंच सोनमती बघेल, उप सरपंच प्रभुराम बघेल, कैकाचेरबहार सरपंच जानकीराम नाग, उप सरपंच सोभावती चालकी, अलनार सरपंच राजेन्द्र बघेल,  बंसीधर बघेल, सारगुड सरपंच तरुनाथ नाग, उप सरपंच रामचंद सेठिया , विनोद सेठिया , खगपती सेठिया सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल सहित  ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news