राजनांदगांव

ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
15-Jan-2021 3:35 PM
ऑनलाइन वेबीनार  का आयोजन

राजनांदगांव, 15 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एनआईईपीआईडी के अंतर्गत संचालित दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के एमएचआरएच (कोर्डिनेटर) श्रीमती श्रीदेवी किरण मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन के संबंध में जागरूकता के लिए ऑनलाइन वेबिनार का कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें विभिन्न राज्यों से एवं राज्य के जिले से 231 अभिभावक, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्रा, दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। 85 लोगों ने इस ऑनलाइन वेबिनार जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान श्रीमती श्रीदेवी ने किरण टोल फ्री नंबर 18005990019 के बारे में जानकारी दी। जिसमें किरण एमएचआरएच के उद्देश्य जैसे मेंटल हेल्थ से ग्रसित व्यक्ति की शीघ्र पहचान, प्राथमिक उपचार तथा परामर्श करके तनाव से मुक्त करने की सुविधा के बारे में बताया। इस टोल फ्री नम्बर पर पूरे भारत में एक ही हेल्प लाइन नम्बर में फोन करके इसका लाभ किसी भी समय पर लिया जा सकता है। यह सुविधा 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इसकी जानकारी सभी विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, दिव्यांगजनों को देकर इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किरण एमएचआरएच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news