महासमुन्द

महासमुन्द डिप्टी कलेक्टरों की सडक़ पर गांधीगिरी
15-Jan-2021 3:54 PM
 महासमुन्द डिप्टी कलेक्टरों की सडक़ पर गांधीगिरी

चालकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 जनवरी।
यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के लिए डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी और सीमा ठाकुर ने गुरूवार को संक्रांति पर शहर के मुख्य सडक़ पर गांधीगिरी की। 
यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाए वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालों में हरेंद्र कुमार, दीपक, लक्ष्मी दत्त, पवन आदि के अलावा हेलमेट न पहनने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत डालने की नसीहत दी। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा किया। दोनों डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जान है तो जहान है। 

उन्होंने अपने और अपने परिवार की खुशी के लिए हेलमेट पहनने का संदेश दिया। मालूम हो कि कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार सम्भालने के बाद अपनी पहली बैठक में कहा था कि जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी वजह बाइक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना रहा है। उन्होंने इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर उनका स्वागत किया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news