महासमुन्द

दिल्ली में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक स्कूल नर्रा के 7 छात्रों ने भाग लिया
15-Jan-2021 3:56 PM
दिल्ली में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक स्कूल नर्रा के 7 छात्रों ने भाग लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 जनवरी।
इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और साफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से युवा दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के सात छात्रों ने भाग लिया। इसमें वैभव देवांगन, धीरज यादव, घनश्याम निषाद, यमुना यादव, हिमांशी देवांगन, परमेश्वरी यादव, गोपिका देवांगन शामिल हैं। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने बताया कि एआई फार यूथ फेस.टू के लिए देशभर के टाप 125 छात्रों की सूची की जारी की गई थी। छत्तीसगढ़ से चयनित नौ छात्रों में से सर्वाधिक सात छात्र नर्रा स्कूल से हैं। 

श्री निगम के मुताबिक बीते साल जून महीने में लाकडाउन के समय स्कूल बंद थे, तब राज्य के हजारों छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया था और आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। नर्रा स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी के मार्गदर्शन एवं तकनीकी निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी की और यह उपलब्धि अर्जित की है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के नौ विद्यार्थियों के चयन से राज्य के शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने महासमुन्द जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा से एक साथ सात छात्रों के चयन पर विद्यालय के व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी को फोन कर चयनित छात्रों एवं विद्यालय परिवार को उनकी मेहनत के लिए हर्ष जताया।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राबर्ट मिंज, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक सतीश नायर, विखं शिक्षा अधिकारी केआर कोवाची, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम, शाला में विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन,  सरपंच गोपाल किशन पटेल, उपसरपंच नूरेन्द्र साहू, डा आनंद वर्गीस, दिलीप गुप्ता, मेघनाथ यादव, मुबारक खान, तामेश्वर पटेल, ललित पटेल, पूर्णिमा धरम पटेल, प्रेमलताए रूपेन्द्र साहू, डेरहा दीवान, जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद महासमुन्द के जिला संयोजक जगदीश सिन्हा, हेमेंद्र आचार्य ने हर्ष जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news